आईपीएल / जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया लौटना चाहते हैं राजस्थान के कप्तान स्मिथ
राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत से राजस्थान अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई। उसके 12 मैच में 10 अंक हैं। उसे 2 मैच और खेलने हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे दोनों मैच जीतने होंगे। उसका अगला मुकाबला 30 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है।
दिल्ली के खिलाफ भी हमारी टीम के जीतने की संभावना : स्मिथ
- इस मैच के बाद राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ने के लिए स्वदेश लौट जाएंगे। वे आईपीएल में अपने अभियान की समाप्ति जीत के साथ करना चाहते हैं।
- हैदराबाद को हराने के बाद स्मिथ ने कहा, ‘हमारे लिए सिर्फ जीतने की बात है और तब हम देखेंगे कि क्या होता है। मुझे बेंगलुरु में एक मैच और खेलना है। इसलिए एक विजेता के तौर पर अभियान को खत्म करना अच्छा होगा और उम्मीद है कि लड़के दिल्ली के खिलाफ भी जीत हासिल करेंग।’
- उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमारे घरेलू सत्र के लिए यह अच्छा अंत रहा। लड़कों ने बीच के ओवरों में अच्छे तरीके से मैच को अपने पक्ष में किया। हमने बदलाव कर तेज गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल किया। हम उन्हें 160 रन तक रोकने में सफल रहे, जो कि मुझे लगा कि यह चेज करने योग्य स्कोर है।’
- स्मिथ ने लियाम लिविंगस्टोन और संजू सैमसन की भी तारीफ की। लिविंगस्टोन ने 44 और संजू ने नाबाद 48 रन बनाए थे। स्मिथ ने कहा, ‘लिविंगस्टोन ने आईपीएल में पहली बार ओपनिंग की। वह आसानी से गेंद को मार रहे थे। संजू ने बहुत अच्छा फिनिश किया। हम समूह के तौर पर एकसाथ खेल रहे हैं और उन अहम पलों को जीत रहे हैं।’