डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार चिंतित, मनसुख मंडाविया आज दिल्ली सरकार संग करेंगे बैठक
नई दिल्ली, पीटीआइ। डेंगू इस वक्त लगातार अपने पैर पसार रहा है। राजधानी दिल्ली में भी इस वक्त डेंगू लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते डेंगू के मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज डेंगू की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली सरकार के साथ बैठक करेंगे। मंत्री दिल्ली सरकार के साथ मिलकर चर्चा करेंगे कि डेंगू के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए केंद्र कैसे मदद कर सकता है।
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दिल्ली सरकार के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे और मामलों में वृद्धि को रोकने में सहायता प्रदान करेंगे।’ बैठक में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।’
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों में उछाल देखा गया है। पिछले सप्ताह सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल डेंगू के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें पिछले सप्ताह 280 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। इस सीजन में डेंगू के कुल मामलों में से अकेले इस महीने के पहले 23 दिनों में ही 665 मामले दर्ज किए गए
बता दें कि मच्छर जनित बीमारी डेंगू का कहर दिल्ली समेत देशभर के कई अन्य राज्यों में फैल रहा है। दिल्ली सरकार ने तो चिकनगुनिया व मलेरिया के साथ डेंगू को भी महामारी एक्ट के तहत अधिसूचित रोग घोषित कर दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की तरफ से जारी अधिसूचना के तहत अब सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को कोरोना और टीबी की तरह ही डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के हर मरीज की जानकारी नोडल सिविक एजेंसी को उपलब्ध कराना आवश्यक होगा।